खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एथलीटों से अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया, लेह में शुरू होने जा रहे हैं खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026.
खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एथलीटों से अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया, लेह में शुरू होने जा रहे हैं खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026.
-ओलंपिक खेल फिगर स्केटिंग को आइस स्केटिंग कार्यक्रम में शामिल किया गया; मेज़बान लद्दाख का लक्ष्य पिछले संस्करण की तरह पदक तालिका में शीर्ष पर रहना-
लेह (लद्दाख), 19 जनवरी: खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 की शुरुआत मंगलवार से लेह में होने जा रही है। लद्दाख चरण में 1,000 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों का समापन 26 जनवरी को होगा, जबकि उद्घाटन समारोह मंगलवार दोपहर आयोजित किया जाएगा।
नावांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम, आर्मी आइस रिंक और जमी हुई गुपुख्स पॉन्ड इन खेलों के प्रमुख आकर्षण केंद्र होंगे, जहाँ पूरे आयोजन के दौरान प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
https://www.instagram.com/reel/DTsHbANE0jb/?igsh=MTZrbTA1YWNyYmxvYg==
https://www.instagram.com/reel/DTr0Ut2gaZr/?igsh=MTM3MHo5MGV5MjFmYw==
कुल 472 खिलाड़ी दो आइस खेलों—आइस स्केटिंग और आइस हॉकी—में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष ओलंपिक खेल फिगर स्केटिंग को पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स के कार्यक्रम में शामिल किया गया है। फिगर स्केटिंग को शामिल किए जाने को भारतीय शीतकालीन खेलों के खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा और अवसर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पिछले वर्ष खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लद्दाख चरण में मेज़बान केंद्र शासित प्रदेश ने 13 में से 4 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। तमिलनाडु दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे थे।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 का पहला चरण केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। आइस खेलों के संचालन हेतु आवश्यक तकनीकी विशेषज्ञता संबंधित राष्ट्रीय खेल संवर्धन निकायों और महासंघों द्वारा प्रदान की जा रही है।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026, इस वर्ष खेलो इंडिया कैलेंडर का दूसरा आयोजन है। इससे पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन 5 से 10 जनवरी के बीच दीव में किया गया था।
लेह में होने वाले खेलों में एथलीटों और उनके सहायक स्टाफ को हाई अल्टीट्यूड, शून्य से नीचे तापमान और कम ऑक्सीजन जैसी चुनौतीपूर्ण जलवायु परिस्थितियों का सामना करना होगा, जो उनकी शारीरिक और मानसिक तैयारी की कड़ी परीक्षा लेगा।
केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “जैसे दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स ने खिलाड़ियों को चुनौती दी थी, वैसे ही लेह में भी एथलीटों को कठिन परिस्थितियों में अपनी सीमाओं को परखने का अवसर मिलेगा। हाई अल्टीट्यूड और कम ऑक्सीजन ऐसे गंभीर पहलू हैं जिनसे एथलीटों और कोचों को निपटना होता है। विंटर गेम्स यह मापने का एक अच्छा पैमाना होंगे कि खिलाड़ी अपनी तैयारियों में कितने सफल रहे हैं।”
जहाँ आइस हॉकी खेलो इंडिया विंटर गेम्स लद्दाख का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है, वहीं फिगर स्केटिंग को एक स्वागतयोग्य नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। फरवरी 2025 में चीन के हार्बिन में आयोजित एशियाई विंटर गेम्स में भारत ने अब तक की सबसे बड़ी टीम भेजी थी, जिसमें 23 आइस स्केटर्स सहित कुल 59 खिलाड़ी शामिल थे। अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहीं तारा प्रसाद ने कुल मिलाकर आठवाँ स्थान हासिल किया, जो एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिगर स्केटिंग प्रदर्शन है। वहीं मंजेश तिवारी पुरुष वर्ग में 15वें स्थान पर रहे थे।
लद्दाख के वरिष्ठ राष्ट्रीय कोच मोहम्मद अब्बास नोरडक ने कहा, “हार्बिन में भले ही हम पदक न जीत सके हों, लेकिन हमने यह दिखा दिया कि हम प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। अधिक प्रतियोगिताएँ अधिक अवसर लेकर आती हैं और यही कारण है कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स का यह संस्करण एक मील का पत्थर है।”
डॉ. मांडविया ने कहा कि आइस स्केटिंग कार्यक्रम में फिगर स्केटिंग को शामिल करने का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अधिक अवसर और अनुभव प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया उत्कृष्टता की ओर जाने वाला एक मार्ग है। हमारे स्केटर्स महाद्वीपीय स्तर पर लगातार सुधार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि वे बड़े लक्ष्य हासिल करें। खेलो इंडिया आयोजनों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने सामने आ रहे अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए।”
21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 के लद्दाख चरण में हिस्सा ले रहे हैं। हरियाणा (62), हिमाचल प्रदेश (55) और मेज़बान लद्दाख (52) सर्वाधिक खिलाड़ियों वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। इस चरण में कुल 17 स्वर्ण पदक दाँव पर होंगे, जिनमें से 15 स्वर्ण पदक आइस स्केटिंग स्पर्धाओं के लिए निर्धारित हैं।
For more on KIWG: please click www.Winter.kheloindia.gov.in
ABOUT KHELO INDIA WINTER GAMES
Under the Khelo India Scheme, the Ministry of Youth Affairs & Sports (MYAS) organizes National-level competitions, i.e., Khelo India Youth Games, Khelo India University Games, Khelo India Para Games and Khelo India Winter Games to provide a platform for talented athletes to showcase their sporting and competitive skills. Starting in 2020, five editions of Khelo India Winter Games have been successfully conducted. While the Union Territory of Jammu & Kashmir have hosted all editions of KIWG, UT Ladakh started hosting the ice sports from 2024. This will be the third time UT Ladakh will be hosting the ice Games. Gulmarg in J&K will host the snow events. Apart from tapping talent, Khelo India Winter Games also showcase a region’s art, culture, heritage, and promotes tourism through sports.
For more information, please contact:
Akilesh Subramanian +91 98199 95141
Prajakta Belekar +91 96641 61625